उत्तराखंड देहरादूनDhami cabinet decision 16 March

अभी अभी: धामी कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए 7 बड़े फैसले, 2 मिनट में पढ़ लीजिए

धामी कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। इस मीटिंग में 7 बड़े फैसले लिए गए हैं। आप भी पढ़िए Dhami cabinet decision 16 March

dhami cabinet meeting decision 16 march: Dhami cabinet decision 16 March
Image: Dhami cabinet decision 16 March (Source: Social Media)

देहरादून: धामी कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। इस मीटिंग में 7 बड़े फैसले लिए गए हैं। आप भी पढ़िए

Dhami cabinet decision 16 March

1- राज्य कैबिनेैट की बैठक में पर्यटन नीति 2023 प्रख्यापित की गई है।
2- धामी कैबिनेट ने वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन किया है।
3- उत्तर प्रदेश निजी वन अधिनियम में सजा का प्रावधान हटाकर वित्तीय दण्ड बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। फैसला ये लिया गया कि फारेस्ट में पेड़ काटने पर जुर्माना अब दोगुना होगा। ये भी तय किया गया है कि जुर्माने के बाद जेल नहीं होगी
4- धामी कैबिनेट में पर्यटन ऑपरेशनल गाइडलाइन नीति 2018 में संशोधन किया गया है।
5- पी. एम.जी.एस. वाई के 38 कनिष्ठ अभियंताओं को ग्राम्य विकास विभाग में लिया गया है।
6- कर्मचारी मृत सेवा आश्रित नियमावली में अब विधवा पुत्रवधु को भी जोड़ा गया।
7- कैबिनेट ने फैसला किया है कि PWD के संविदा के जेई को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रखा जाएगा