उत्तराखंड देहरादूनdehradun premnagar dumper accident

देहरादून में दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराया डंपर…दो लोगों की मौत

देहरादून-अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया डंपर, चालक समेत हेल्पर की मौत

dehradun premnagar dumper accident: dehradun premnagar dumper accident
Image: dehradun premnagar dumper accident (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून से सड़क हादसे की एक गंभीर घटना सामने आ रही है।

dehradun premnagar dumper accident

यहां पर एक डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया जिसमें चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा प्रेमनगर का बताया जा रहा है। प्रेमनगर से सेलाकुई जा रहा रेत से लदा डंपर धूलकोट में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर चालक और उसके हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सहसपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।पुलिस के अनुसार हादसा बीते बुधवार सुबह साढ़े चार बजे प्रेमनगर क्षेत्र में हुआ। थाने पुलिस को सूचना मिली कि धूलकोट के जंगल में एक डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया है। जिसमें डंपर चालक और हेल्पर की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शवों को निकाला। डंपर प्रेमनगर क्षेत्र में धर्मकांटे से रेत का तौल कराकर सेलाकुई की ओर जा रहा था। इस दौरान धूलकोट के वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें: