उत्तराखंड उधमसिंह नगरdead bodies of monkeys found in kashipur mango orchard

उत्तराखंड: आम के बाग में दर्जनों बंदरों की एक साथ मौत, मौके पर मचा बवाल

बाजपुर रोड जैतपुर स्थित आम के बाग में एक साथ दर्जनों बंदरों के शव मिले हैं। इसके बाद से मौके पर हड़कंप मचा हुआ है।

uttarakhand garden monkey dead: dead bodies of monkeys found in kashipur mango orchard
Image: dead bodies of monkeys found in kashipur mango orchard (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

kashipur mango orchard monkey dead body

यहां बाजपुर रोड जैतपुर स्थित आम के बाग में एक साथ दर्जनों बंदरों के शव मिले हैं। इसके बाद से मौके पर हड़कंप मचा हुआ है। करीब 90 एकड़ के बागीचे में दर्जनों बंदरों की लाशें एक साथ मिलने से मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वन विभाग की टीम और आइटीआइ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बंदरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस ने आम के बाग की रखवाली करने वाले दर्जनभर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

आपको बता दें कि काशीपुर में बाजपुर रोड पर 90 एकड़ में फैला आम का बाग है। यहां रखरखाव के लिए करीब दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को दिहाड़ी पर रखा है। रविवार को जानवरों के लिए घास काटने वाले बागीचे में आए तो हैरान रह गए। लोगों ने पहले एक बंदर के बच्चे को अपनी मां से लिपटकर रोते हुए देखा। इससके बाद उन्हें आसपास और भी बंदर मृत अवस्था में मिले। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आम के बाग में नुकसान से बचाव करने के लिए आम के बाग की रखवाली करने वालों ने जहर देकर बंदरों को मार डाला है। स्थानीय लोगों ने आम की रखवाली करने वाले सभी लोगों को मौके पर ही दबोच लिया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी। अब इंतजार पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है। देखना है कि रिपोर्ट में जहर की बात सामने आती है या नहीं।