उत्तराखंड हरिद्वारTwo boys died while making reel in train track Haridwar

उत्तराखंड: रील बनाते हुए ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, शरीर के हुए कई टुकड़े

चश्मदीदों के मुताबिक दोनों लड़के रील बनाने में बिजी थे कि तभी रेलवे ट्रैक पर शताब्दी एक्सप्रेस आ गई।

Haridwar Train Collision News: Two boys died while making reel in train track Haridwar
Image: Two boys died while making reel in train track Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर चंद लाइक और पॉप्युलैरिटी पाने का जुनून युवाओं के लिए जानलेवा साबित होता जा रहा है।

boys died while making reel in Haridwar

अब लक्सर में ही देख लें, यहां दो किशोर मोबाइल से रील बना रहे थे। तभी वो दोनों शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। मरने वालों में सिद्धार्थ सैनी (16) और शिवम (17) शामिल हैं। दोनों लड़के अपने परिवार संग लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में रहते थे। शनिवार देर शाम सिद्धार्थ और शिवम गांव के पास स्थित डोसनी पुल पर गए थे। चश्मदीदों के मुताबिक दोनों लड़के रील बनाने में बिजी थे कि तभी रेलवे ट्रैक पर शताब्दी एक्सप्रेस आ गई। जिसके चलते दोनों किशोरों की मौत हो गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

Train collided with two boys in Haridwar

जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक सिद्धार्थ और शिवम के शरीर के कई टुकड़े हो चुके थे। घटना का पता चलने पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और शवों को ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। उधर लक्सर स्टेशन पर भी एक हादसे में महिला की मौत हो गई। करीब 55 वर्षीय महिला की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के वक्त महिला प्लेटफॉर्म से उतरकर ट्रैक पार कर रही थी। तभी वहां दरभंगा एक्सप्रेस आ गई। लोगों ने बताया कि उन्होंने आवाज देकर महिला को रोकना भी चाहा था, लेकिन मालगाड़ी की आवाज में उसे सुनाई नहीं दिया। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।