रामनगर: उत्तराखंड के लिए आज के दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सुनील रावत असम में शहीद हो गए हैं। उनकी शहीद होने की खबर पाकर परिजनों में शोक की लहर है।
Uttarakhand martyr sunil rawat story
बीते दिनों रामनगर के निकटवर्ती गांव भगुवाबागर निवासी सुनील रावत वार्षिक अवकाश समाप्त कर ड्यूटी में जा रहे थे । तभी गुवाहाटी के पास रेल से उतरते समय वह दुर्घटना के शिकार हो गए। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए रामनगर निवासी आसाम रायफल्स के सैनिक सुनील रावत आज पंचतत्व में विलीन हो गए। हजारों नम आंखों के बीच आज रामनगर स्थित श्मशान घाट में उनकी चिता को मुखाग्नि दी गई । इस दौरान हो रही धुआंधार बारिश से ऐसा लग रहा था कि मानो प्रकृति भी सुनील की शहादत पर जी भर कर रो रही है। इससे पूर्व पूरे सैनिक सम्मान के साथ लाए गए शहीद को असम राइफल्स के जवान और आला अधिकारियों की उपस्थिति में परंपरागत सम्मान दिया गया। भगवान इस दुख की घड़ी में परिवार को इस दुखद घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।