कोटद्वार: सेना भर्ती को लेकर उत्तराखंड के युवाओं में खूब जुनून दिखता है। सेना का हिस्सा बनने के लिए यहां के युवा कई-कई साल तक मेहनत करते हैं। अब इस मेहनत को मैदान पर दिखाने का वक्त आ गया है।
Agniveer recruitment in kotdwar all detail
कोटद्वार के गबर सिंह कैंप में एक से 10 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने अग्निवीर भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी है। भर्ती रैली के दौरान शांति व्यवस्था के साथ ही विभागीय अधिकारियों को भर्ती कार्यालय लैंसडौन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार, लैंसडौन, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड दुगड्डा को भर्ती स्थल पर बैरिकेडिंग, टैंट, पेयजल, बिजली, मोबाइल टायलेट व अन्य की व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
साथ ही कहा कि उपजिलाधिकारी कोटद्वार व लैंसडौन, सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर भर्ती आयोजन की रूपरेखा तैयार कर 7 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करें। मुख्य चिकित्साधिकारी व कोटद्वार-लैंसडौन के एसडीएम को भर्ती स्थल पर चिकित्सक, चिकित्सा परिचालक, एंबुलेंस व दवाइयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं। जल संस्थान के अधिकारियों से भर्ती स्थल एवं रेस प्रतीक्षा क्षेत्र व चिकित्सा शिविर के समीप प्रतिदिन पानी के टैंकर स्थापित करने को कहा गया है। डीएम ने पुलिस विभाग को Kotdwar Agniveer Bharti के दौरान भर्ती स्थल पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने और अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।