उत्तराखंड देहरादूनKnow Everything About Uttarakhand Uniform Civil Code

उत्तराखंड में आने वाला है यूनिफॉर्म सिविल कोड, CM धामी ने PM मोदी से की मुलाकात

23 जुलाई को मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। सोमवार को सीएम धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।

Uttarakhand Uniform Civil Code: Know Everything About Uttarakhand Uniform Civil Code
Image: Know Everything About Uttarakhand Uniform Civil Code (Source: Social Media)

देहरादून: यूसीसी पर उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित जस्टिस रंजना देसाई कमेटी का मसौदा तैयार है। धामी सरकार इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है।

Uttarakhand Uniform Civil Code

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को समान नागरिक संहिता के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के दृष्टिगत विशेषज्ञ समिति की अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक माह के भीतर दिल्ली का यह तीसरा और सप्ताह में दूसरा दौरा था। मुख्यमंत्री धामी रविवार को प्रदेश बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में भाग लेने के तत्काल बाद अचानक दिल्ली रवाना हुए थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इससे पहले 23 जुलाई को उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। बता दें कि बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में समान नागरिक संहिता का मुद्दा शामिल रहा था। 27 मई 2022 को समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट बनाने को विशेषज्ञ समिति गठित हुई। 13 माह के अब तक के कार्यकाल में विशेषज्ञ समिति ने 63 बैठकें कीं। 2.30 लाख से अधिक सुझाव ऑनलाइन, ऑफलाइन व बैठकों के माध्यम से समिति को मिले हैं। आगामी लोकसभा और राज्य में इसी वर्ष प्रस्तावित नगर निकाय चुनावों के दृष्टिकोण से समान नागरिक संहिता की राज्य की पहल काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। यूसीसी के लिए गठित विशेषज्ञ समिति अपना कार्य पूरा कर चुकी है और वर्तमान में वह समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है।