उत्तरकाशी: प्राकृतिक आपदाओं से उत्तराखंड कभी अछूता नहीं रहा। कभी भूस्खलन, कभी भूकंप से उत्तराखंड हर बार प्रभावित रहा है। इस बीच आपको आज की एक बड़ी खबर बताते हैं।
Earthquake in Bageshwar and Uttarkashi
आज उत्तराखंड में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर बागेश्वर 2.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। अब उत्तरकाशी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिससे लोग घबरा गए. हालांकि, अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की खबर नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में आज शाम करीब 4 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों से लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की तीव्रता 2.8 मैग्नीट्यूड थी, जिससे किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दें कि इस साल उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।