उत्तराखंड हल्द्वानीschool bus hadsa in haldwani

उत्तराखंड: यहां छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप

घटना के वक्त बस में स्कूली बच्चे और स्कूल का स्टाफ सवार था, लेकिन गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी।

school bus hadsa in haldwani: school bus hadsa in haldwani
Image: school bus hadsa in haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां स्कूल बस हाईवे के किनारे पलट गई।

school bus hadsa in haldwani

घटना के वक्त बस में स्कूली बच्चे और स्कूल का स्टाफ सवार था, लेकिन गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी। बताया जा रहा है कि ये स्कूल बस एक प्रतिष्ठित स्कूल की है। जो कि बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई। लोगों ने बस के ड्राइवर पर नशे में होने के आरोप भी लगाए हैं। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक शहर के एक बड़े स्कूल की बस सुबह 7 बजे लालकुआं से बच्चों को लेकर हल्द्वानी की ओर जा रही थी।

ये भी पढ़ें:

इसी दौरान बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। बस में चार बच्चे, स्कूल स्टाफ, आया और ड्राइवर सवार थे। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शीशे तोड़कर डरे हुए बच्चों को बस से बाहर निकाला। घबराए हुए बच्चे रो रहे थे। उन्हें बस से बाहर निकालने के बाद घर भेज दिया गया। अचानक हुई इस घटना से बच्चे ही नहीं स्कूल का स्टाफ भी डरा हुआ है। परिजनों ने स्कूल बस के ड्राइवर पर नशे में होने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। ड्राइवर से घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। स्कूल बस संग हुए हादसे के बाद परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं।