उत्तराखंड उत्तरकाशीBear attack on woman in Uttarkashi

गढ़वाल: खेत में गई महिला पर भालू ने किया हमला, हालत बेहद गंभीर, हायर सेंटर रेफर

महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास रहने वाले नेपाली मजदूर मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर भालू को भगाया।

Uttarkashi Bear Attack Woman: Bear attack on woman in Uttarkashi
Image: Bear attack on woman in Uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के कई गांवों में भालू की बढ़ती धमक से दहशत है।

Bear attack on woman in Uttarkashi

यहां हर्षिल घाटी के धराली गांव में भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। घटना के वक्त पीड़ित सरोजनी देवी पत्नी संतोष पंवार बेटुंगा तोक में सेब के बगीचे के बीच खेतों से राजमा निकालने के लिए गई हुई थी। तभी भालू महिला पर झपट पड़ा। महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास रहने वाले नेपाली मजदूर मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर भालू को भगाया। चश्मदीदों ने बताया कि भालू के साथ एक छोटा बच्चा भी था। बाद में ग्रामीणों ने घायल महिला को हर्षिल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:

जहां घायल महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। महिला की हालत गंभीर थी। ऐसे में विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के प्रयास से महिला को हेली सेवा के जरिये ऋषिकेश रेफर किया गया है। अचानक हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत है। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। जिससे भालू को आबादी क्षेत्र से दूर रखा जा सके। उत्तराखंड के दूसरे क्षेत्रों में भी वन्य जीवों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले कोटद्वार क्षेत्र में हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार दिया था।