उत्तराखंड उधमसिंह नगर3 days local holiday in Udham Singh Nagar district

उत्तराखंड के इस जिले में 3 दिन स्थानीय अवकाश घोषित, जानिए कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

स्थानीय अवकाश के दिन सरकारी विभागों में छुट्टी रहेगी। स्कूल और दूसरे शैक्षणिक संस्थान भी नहीं खुलेंगे। पढ़िए पूरी खबर

Udham Singh Nagar Local Holidays: 3 days local holiday in Udham Singh Nagar district
Image: 3 days local holiday in Udham Singh Nagar district (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: प्रदेश के मैदानी जिले ऊधमसिंहनगर में तीन दिन का स्थानीय अवकाश घोषित हुआ है।

3 days local holiday in Udham Singh Nagar

इस दौरान सभी दफ्तर बंद रहेंगे। स्कूल और दूसरे शैक्षणिक संस्थान भी नहीं खुलेंगे। सरकारी विभागों में भी छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक जिले में तीन दिन स्थानीय अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए तीन दिवसीय स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। सरकारी विभागों और अधिकारियों से आदेश का पालन करने को कहा गया है। ऊधमसिंहनगर जिले में रहने वाले विभागीय कर्मचारी और अभिभावकों के लिए ये खबर जरूरी है। चलिए आपको ये भी बताते हैं कि जिले में किस दिन छुट्टी रहेगी। पहला अवकाश 7 अक्टूबर 2023 को घोषित है। इसके बाद 23 अक्टूबर और 15 नवंबर के दिन भी छुट्टी रहेगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जिलाधिकारी ने 7 अक्टूबर को अनवष्टका श्राद्ध के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी तरह 23 अक्टूबर को महानवमी-दशहरा एवं 15 नवंबर को भाई दूज के अवसर पर भी जिलाधिकारी द्वारा समूचे जिले में अवकाश घोषित किया गया है। आदेश में कहा गया कि उत्तराखण्ड शासन, देहरादून सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या-1401/x0xi(15)G/22- 74 (सा0) /2016 दिनांक 20 दिसम्बर, 2022 के अनुसार शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त मैनुअल ऑफ गवर्नमेन्ट आदर्श (संशोधित) 1801 संस्करण पैरा-247 के अधीन स्थानीय जिलाधिकारियों को इस पैरा में दिये गए प्रतिबन्धों के साथ स्थानीय अवकाश, जिनकी संख्या तीन (03) है, घोषित करने का प्राधिकार है। इसे ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के साथ 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।