उत्तराखंड पिथौरागढ़6 people died in Pithoragarh road accident

उत्तराखंड: आदि कैलाश दर्शनों के लिए आए थे 6 लोग, दर्दनाक हादसे में सभी की मौत

बेंगलुरु के यात्री आदि कैलाश के दर्शनों के लिए आए हुए थे, लेकिन दुर्भाग्य से ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।

Pithoragarh Road Hadsa: 6 people died in Pithoragarh road accident
Image: 6 people died in Pithoragarh road accident (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ से एक बार फिर दुखद खबर आई है।

6 people died in Pithoragarh road accident

यहां धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर एक यात्री जीप गहरी खाई में गिर गई। जीप में आदि कैलाश के दर्शनों को आए यात्री सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में 4 बेंगलुरु के निवासी बताए जा रहे हैं। जहां हादसा हुआ है, वो जगह बेहद खतरनाक है। क्षेत्र में लगातार बारिश भी हो रही है। जिस वजह से यात्रियों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। हादसा गर्बाधार के समीप हुआ। जहां आदि कैलाश यात्रियों को ला रही यात्री जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि जीप जहां खाई में गिरी, उस जगह बेहद खतरनाक चट्टानी खाई है। क्षेत्र में मौसम भी खराब बना हुआ है, जिस वजह से यात्रियों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जानकारी के मुताबिक जीप आदि कैलाश यात्रियों को लेकर धारचूला की ओर लौट रही थी। तभी दोपहर करीब ढाई बजे गर्बाधार के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बेकाबू जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर धारचूला, पांगला थानों से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। इसी दौरान क्षेत्र में बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इसके चलते जवान रेस्क्यू के लिए खाई में नहीं उतर सके। हादसे के वक्त जीप में आदि कैलाश यात्री सत्यवर्धा परीधा, नीलापा आनंद, मनीष मिश्रा और प्रज्ञा वारसम्या सवार थे, जो कि बेंगलुरु के रहने वाले हैं। साथ ही स्थानीय निवासी हिमांशु कुमार और वीरेंद्र कुमार भी जीप में थे। हादसे में चालक समेत छह लोगों की जान चली गई।