हल्द्वानी: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है।
Haldwani BJP leader Sachin Joshi death
इस बार एक दुखद खबर लालकुआं से आई है, जहां बीजेपी नेता की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सचिन जोशी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूचौड़ बीजेपी के महामंत्री थे। वो पदमपुर देवलिया, हल्दूचौड़ के रहने वाले थे। सचिन जोशी का देर रात जूलीकोट स्थित आम पड़ाव के पास एक्सीडेंट हो गया। उस वक्त वो कार में सवार थे। इस हादसे में सचिन जोशी की दुखद मौत हो गई। 40 वर्षीय सचिन जोशी अपने पीछे बूढ़े मां-बाप व छोटी-छोटी दो बेटियों को छोड़ गए हैं। उनकी एक बेटी 6 साल की है, जबकि दूसरी अभी सिर्फ 4 साल की है। दोनों बच्चियों के सिर से अनायास ही पिता का साया उठ गया। सचिन जोशी की मौत से परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मचा है, पत्नी गहरे सदमे में है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनकी असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। कांग्रेस के युवा नेता एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता नितिन पंत ने भी बीजेपी महांमत्री सचिन जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।