कोटद्वार: आज उत्तराखंड के लिए जम्मू कश्मीर से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए। ये हमला घात लगाकर किया गया।
Kotdwar Gautam Lal martyred in terrorist attack Poonch
इस हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हुए हैं। आतंकियों ने पुंछ के राजौरी के बफलियाज इलाके में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। अचानक हुए इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल हैं। हमले में उत्तराखंड के कोटद्वार के सपूत गौतम लाल भी शहीद हो गए। जी हां सुबह तक खबर थी कि इस हमले गढ़वाल राइफल के बीरेन्द्र सिंह शहीद हुए हैं। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
अब एक और दुखद खबर आ रही है कि कोटद्वार के गौतम लाल भी इस हमले में शहीद हो गए। गौतम लाल हाल ही में छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी पर गए थे। मार्ट 2024 में उनकी शादी होनी थी। शहादत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है।
l Chamoli Birendra Singh martyred in terrorist attack Poonch
इसके अलावा सुबह गढ़वाल राइफल के जांबाज सैनिक बीरेन्द्र सिंह के शहीद होने की खबर सामने आई थी। बीरेन्द्र सिंह चमोली जिले के नारायण बगड़ के बमियाला गांव रहने वाले थे। उधर आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई लगातार जारी है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।