उत्तराखंड देहरादून2024 School Holidays Calendar released Uttarakhand

Uttarakhand news: साल 2024 में कितने दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी? जारी हुआ कैलेंडर, पढ़िए डिटेल

2024 School Holidays Uttarakhand आदेश में माध्यमिक विद्यालयों के लिए ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश के साथ अन्य छुट्टियों के लिए अवकाश तालिका तैयार की गई है।

2024 School Holidays Uttarakhand: 2024 School Holidays Calendar released Uttarakhand
Image: 2024 School Holidays Calendar released Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: राज्य के माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

2024 School Holidays Calendar Uttarakhand

निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में माध्यमिक विद्यालयों के लिए ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश के साथ अन्य अवकाश के लिए अवकाश तालिका तैयार की गई है। ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश की बात करें तो 5000 फीट या उससे कम ऊंचाई वाले विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश दीर्घ अवकाश तथा 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश दीर्घ अवकाश होगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

ग्रीष्मकाल में 27 मई से 30 जून 2024 तक 35 दिन अवकाश रहेगा। शीतकाल में 01 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक 13 दिन अवकाश रहेगा। इस तरह 48 दिन अवकाश रहेगा। शीतकालीन दीर्घ अवकाश वाले विद्यालयों में ग्रीष्मकाल में 20 जून से 30 जून 2024 तक 11 दिन अवकाश रहेगा। शीतकाल में 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक 37 दिन अवकाश रहेगा। कुल 48 दिन छुट्टी रहेगी। अलग-अलग त्योहारों के मौके पर 42 दिन स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी त्योहारों की छुट्टियों की तारीख जरूरत पड़ने पर दोबारा निर्दिष्ट कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानाध्यापकों को विवेकाधीन अवकाश घोषित ( 2024 School Holidays Calendar Uttarakhand) करने की सूचना संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को जरूरी रूप से देने को कहा गया है।