उत्तराखंड देहरादूनIAS Radha Raturi Appointed As New Chief Secretary Of Uttarakhand

उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी आईएएस राधा रतूड़ी, जानिए उनके सफर के बारे में

आईएएस राधा रतूड़ी उत्तराखंड में सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। वह इस समय अपर मुख्य सचिव हैं।

IAS Radha Raturi: IAS Radha Raturi Appointed As New Chief Secretary Of Uttarakhand
Image: IAS Radha Raturi Appointed As New Chief Secretary Of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इस सवाल का जवाब मिल गया है।

IAS Radha Raturi Appointed As New Chief Secretary Of Uttarakhand

प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस सीनियर आईएएस अफसर राधा रतूड़ी होंगी। वह प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव के तौर पर पदभार संभालेंगी। काफी कयासों और चर्चाओं के बाद आखिरकार राधा रतूड़ी के नाम की घोषणा हो गई है। वर्तमान में मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी एसएस संधू के पास है, वह कल यानी 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी उत्तराखंड के मुख्य सचिव की कुर्सी संभालेंगी। राधा रतूड़ी उत्तराखंड में सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। वह इस समय अपर मुख्य सचिव हैं।

ये भी पढ़ें:

राधा रतूड़ी की जीवन शैली बेहद सादगी भरी दिखाई देती है। मधुर व्यवहार के साथ मिलनसार और साफ छवि वाली राधा रतूड़ी को सरकार ने उनके रिटायरमेंट से कुछ महीने पहले ही इस जिम्मेदारी को देने का फैसला किया है। राज्य में कई जिलों के जिलाधिकारी के तौर पर उन्होंने अपना दायित्व निभाया है। महिला एवं सशक्तिकरण विभाग को उन्होंने लंबे समय तक देखा है। महिलाओं के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी गंभीरता भी दिखाई दी है। राधा रतूड़ी 1988 बैच की IAS अधिकारी हैं। वर्तमान में राधा रतूड़ी मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं। IAS राधा रतूड़ी के पति आईपीएस अनिल रतूड़ी हैं। अनिल रतूड़ी उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी से रिटायर हुए हैं।