उत्तराखंड पिथौरागढ़Vehicle fell into 200 meter deep ditch in Pithoragarh three including driver die

पिथौरागढ़ में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, ड्राइवर समेत तीन की मौत

जवान बेटों की मौत के बाद दुखी परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Pithoragarh road accident: Vehicle fell into 200 meter deep ditch in Pithoragarh three including driver die
Image: Vehicle fell into 200 meter deep ditch in Pithoragarh three including driver die (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। यहां बीती शाम एक कैंटर वाहन गहरी खाई में गिर गया।

Road Accident In Pithoragarh

हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसा पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट-बेरीनाग मोटर मार्ग पर हुआ है। जहां एक कैंटर वाहन सामान लेकर आ रहा था, तभी ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बेकाबू वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया, हालांकि तब तक वाहन में सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:

मृतकों के शवों को किसी तरह खाई से बाहर निकाला गया। घटना में कैंटर वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। मौके से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। मृतकों में रमेश पालीवाल (26) पुत्र ईश्वरीय दत्त पालीवाल निवासी भनोली अल्मोड़ा, दीपक कुमार (28) पुत्र कुवर राम निवासी पल्यूडा सोमेश्वर अल्मोड़ा और अजय कुमार (26) पुत्र लक्ष्मण राम, निवासी गंगोलीहाट शामिल हैं। हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है। जवान बेटों की मौत के बाद दुखी परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।