उत्तराखंड रुड़कीCase of assault and robbert registered on the complaint of bride and groom in ro

शादी के बाद ससुराल के बजाय दूल्हे संग थाने पहुंची दुल्हन, जानिए पूरा मामला

दूल्हा-दुल्हन को थाने में देखकर हर कोई हैरान था। मामला मारपीट से जुड़ा है। पढ़िए पूरी खबर

Bride groom assault : Case of assault and robbert registered on the complaint of bride and groom in ro
Image: Case of assault and robbert registered on the complaint of bride and groom in ro (Source: Social Media)

रुड़की: रुड़की का लक्सर इलाका...यहां युवक-युवती की शादी हुई। शादी के बाद दुल्हन को दूल्हे संग ससुराल जाना था, लेकिन इसके बजाय दोनों कोतवाली पहुंच गए।

Bride And Groom Assaulted in Roorkee

दूल्हा-दुल्हन को थाने में देखकर हर कोई हैरान था। मामला मारपीट और गाली-गलौज से जुड़ा है। नव दंपति ने कुछ लोगों पर गाली-गलौज व मारपीट करने के साथ ही गहने व नकदी लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला शादी समारोह में दो पक्षों के बीच हुए विवाद का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रुड़की में रहने वाले लड़के की शादी क्षेत्र में ही तय हुई थी। बीती रात युवक बारात लेकर पहुंचा। बताया जा रहा है कि शादी में वैवाहिक मंडप कार्यक्रम के दौरान दुल्हन पक्ष के परिचित एक व्यक्ति व दूल्हा पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उस समय जैसे-तैसे समझौता करा दिया गया।

ये भी पढ़ें:

आरोप है कि दुल्हन की विदाई के बाद जब दुल्हन दूल्हे के साथ अपनी ससुराल जा रही थी तभी रास्ते में जिस व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था, उसने अपने कुछ लोगों के साथ उनका रास्ता रोक लिया और गाड़ी में मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। जिस पर दुल्हन ससुराल पहुंचने से पहले दूल्हे के साथ लक्सर कोतवाली पहुंच गई और कुछ लोगों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर नकदी व गहने लूटने का आरोप लगाया। मामले को लेकर घंटों तक कोतवाली में गहमागहमी चलती रही। पुलिस ने बताया कि मामला शादी समारोह में शामिल दो पक्षों के बीच हुए विवाद से जुड़ा है। दूल्हे की ओर से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, जांच जारी है।