उत्तराखंड रुद्रप्रयागNew Kedarnath Heli Ticket Fare for 2024

Chardham Yatra 2024: केदारनाथ हेली सेवा का किराया 5% बढ़ा.. नया किराया जानिए

Char Dham Yatra 2024: ये खबर श्रद्धालुओं के लिए है, Shri Kedarnath Dham यात्रा पर Heli से है जाने का प्लान, तो नया Fare जान लीजिये..

Kedarnath Heli Ticket Fare: New Kedarnath Heli Ticket Fare for 2024
Image: New Kedarnath Heli Ticket Fare for 2024 (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: Char Dham Yatra 2024: अक्षय तृतीया, इस वर्ष 10 मई को पड़ेगी, और इसी दिन से शुरू होगी उत्तराखंड की पौराणिक चारधाम यात्रा। इसके एक दिन पहले गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे और 10 मई को बाबा केदार अपने धाम में अपने भक्तों को दर्शन देना शुरू करेंगे। 10 मई को ही गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। पिछली Char Dham Yatra में हेलीकॉप्टर से 1.50 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ गए थे। इस साल ये आंकड़ा काफी बढ़ेगा, GMVN में हुई बंपर बुकिंग तो यही इशारा कर रही हैं।

2024: Kedarnath Heli Ticket Fare

चारधाम यात्रा 2024 में केदारनाथ हेली सेवा का किराया 5% की बढ़ेगा। चारधाम यात्रा 2024 में हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम जाने के लिए यात्रियों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। केदारनाथ हेली सेवा के लिए एक व्यक्ति की आईडी से एक बार में अधिकतम छह सीटों की ही बुकिंग जा जाएगी। लेकिन ग्रुप में यात्रा करने वाले यात्री एक बार में 12 हैली सीटों की बुकिंग कर सकते हैं। नई (5% Increased Rates) दरों पर अनुमानित किराया ये रहेगा..

  • Kedarnath Heli Ticket Fare 2024

    Kedarnath Heli Ticket Fare 2024
    1/ 1

    हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम जाने के लिए यात्रियों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। पंजीकरण के बिना केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) ने केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर सेवा संचालन के करने लिए देश की एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट किया है। पिछले साल कैटरल एविएशन, पवन हंस, एयरो एविएशन, हिमालयन हेली और अन्य कंपनियों द्वारा केदारनाथ धाम यात्रा में हेली सेवा संचालित की गई थी। कॉन्ट्रेक्ट की शर्तों के अनुसार इस बार हेली कंपनियां किराये में पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी करेगी। यात्रा के समय केदारनाथ जाने के लिए यात्रियों हेलीकॉप्टर टिकटों की मारामारी रहती है। चारधाम यात्रा 2024 की यात्रा सीजन में भी हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से ही यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी।