उत्तराखंड चम्पावतMartyr Pradeep Bohra Cremated With Military Honors in Lohaghat

उत्तराखंड: पंचतत्व में विलीन हुए प्रदीप बोहरा, सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार.. तस्वीरें

भारतीय सेना के आर्टिलरी रेजिमेंट में तैनात लोहाघाट के सैनिक प्रदीप बोहरा का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंचा। जहाँ सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Martyr Pradeep Bohra: Martyr Pradeep Bohra Cremated With Military Honors in Lohaghat
Image: Martyr Pradeep Bohra Cremated With Military Honors in Lohaghat (Source: Social Media)

चम्पावत: प्रदीप बोहरा का निधन शुक्रवार को राजस्थान के रेलवे स्टेशन में पैर फिसलने के कारण हुआ था। जिसके बाद शव को पहले यूनिट ले जाया गया और फिर आज उनके निवास स्थान पर अंतिम विदाई दी गई।

Martyr Pradeep Bohra Cremated With Military Honors in Lohaghat

सैनिक प्रदीप बोहरा निवासी खेतीखान तपनीपाल (लोहाघाट) विगत शुक्रवार को राजस्थान से छुट्टी लेकर ट्रेन से अपने गांव तपनीपाल के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान चूरू (राजस्थान) में चलती ट्रेन से पैर फिसलने के कारण प्रदीप की मौत हो गई। सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे जब उनका पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ तपनीपाल पहुँचने पर परिजनों ने रोकर उन्हें अपनी आंचल में समेट लिया। इस दुखद खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

  • भारतीय सेना की टुकड़ी ने दी अंतिम सलामी

    Martyr Pradeep Bohra Cremated With Military Honors
    1/ 1

    सैनिक प्रदीप बोहरा का अंतिम संस्कार क्षेत्र के गुप्तेश्वर श्मशान घाट में किया गया, यहाँ पर पिथौरागढ़ से आई भारतीय सेना की टुकड़ी ने सिपाही प्रदीप को अंतिम सलामी दी।