देहरादून: खुड़बुड़ा मोहल्ले में आग से 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मजदूर यहां तांबा जला रहे थे, जिस कारण यह हादसा हुआ।
Massive Fire Incident In Dehradun Khud Buda Mohalla
देहरादून से एक बड़े अग्निकांड की घटना सामने आ रही है, दून के खुड़ बुड़ा मोहल्ला में भीषण अग्निकांड से आसपास हड़कंप मच गया। यहाँ पर एक प्लॉट में टिन शेड में बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां राख हो गई। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले मज़दूर तांबा जला रहे थे और उसी वक्त यह बड़ा हादसा हो गया।
पांच छोटे सिलेंडर फटे
हादसा यहां रखे पांच सिलिंडर एक साथ फटने से हुआ और देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गनीमत रही कि आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर भाग गए। हादसे की खबर मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पा लिया। हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। भीषण अग्निकांड से आसपास लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।