रुद्रप्रयाग: इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कपाटोद्घाटन के मौके पर इनती बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, शुक्रवार को कपाटोद्घाटन पर धाम में 29030 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।
"Har Har Mahadev" of 30000 People Eco in Shri Kedarnath Dham on Opening
चार धाम यात्रा के कपाट खुलते ही भक्तों ने पूरा धाम भक्तिमय कर दिया है। श्रद्धालुओं के उत्साह ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कपाटोद्घाटन के दौरान श्रद्धालुओं ने इतनी संख्या में बाबा केदार के दर्शन किए। शुक्रवार को कपाटोद्घाटन पर केदार धाम में 29030 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने बाबा केदार को समाधि रूप से जागृत किया और पूजा-अर्चना करते हुए अन्य परंपराओं का निर्वहन किया। इसके बाद बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।