रुद्रप्रयाग: केदार घाटी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर का रूडर खराब हो गया, जिस कारण पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई और बड़ा हादसा टल गया। चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू होने के बाद से केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का आना लगातार जारी है। प्रतिदिन करीब 25 हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। यहाँ पर 9 हेलिकॉप्टर कंपनियां धाम तक तीर्थयात्रियों को पहुंचा रही हैं। इस घटना के बाद से तीर्थयात्रियों की चिंता बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में क्रिस्टल कंपनी का हेलीकॉप्टर खराब हो गया, लीकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ आ रहा था। हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अचानक आई तकनीकी खराबी ने केदारनाथ जा रहे छह तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी। हालांकि सफल इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इसमें सवार तीर्थयात्रियों ने राहत महसूस की।