उत्तराखंड देहरादून44 candidates lost deposits in Uttarakhand

उत्तराखंड: 55 में से 44 की जमानत जफ्त, बॉबी पंवार अकेले निर्दलीय प्रत्याशी जिसने बचाई लाज

मतदाताओं ने इस लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय दलों पर ही अपना भरोसा दिखाया, जिस कारण चुनाव में खड़े हुए 44 प्रत्याशियों जमानत जब्त हो गई।

Lok Sabha Election Result 2024 : 44 candidates lost deposits in Uttarakhand
Image: 44 candidates lost deposits in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के अलावा सिर्फ बॉबी पंवार ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार रहे जो अपनी जमानत बचाने में सफल रहे। टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट एकमात्र ऐसी सीट रही जहाँ पर निर्दल प्रत्याशी बाबी पंवार 1.60 लाख से अधिक मत प्राप्त करके अपनी जमानत बचाने में सफल रहे।

Lok Sabha Election: 44 candidates lost deposits in Uttarakhand

इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांच सीटों पर 55 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। इनमें से 44 ऐसे उम्मीदवार थे जो अपनी जमानत बचाने में असफल रहे। लोकसभा चुनाव में जमानत बचाने के लिए प्रत्याशी को कुल वैध मतों का छठा हिस्सा प्राप्त करना होता है। इस लिहाज से टिहरी गढ़वाल सीट पर 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे जिसमें से 8 प्रत्याशी जमानत बचाने में असफल रहे जबकि यहाँ से निर्दलीय बॉबी पंवार 168,081 वोट लाकर अपनी जमानत बचाने में सफल रहे।
वहीं हरिद्वार सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान पर उतरे थे इनमें से 12 प्रत्याशियों को अपनी जमानत गंवानी पड़ी। गढ़वाल सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे लेकिन इनमे से 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। नैनीताल सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में थे यहाँ भी 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई। अल्मोड़ा सीट पर सात प्रत्याशी मैदान पर थे इनमें से पांच की जमानत जब्त हुई। 44 प्रत्याशी जिनकी जमानत जब्त हुई है उनमें भाजपा, कांग्रेस के अलावा बसपा, उक्रांद, सपा समेत अन्य सभी निर्दलीय उमीदवार हैं।