देहरादून: नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने खुशहालपुर के कारोबारी फुरकान अहमद के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। सभी को बन्दूक की नौंक पर बंधक बनाकर ये लोग लाखों की ज्वैलरी, नगदी और स्कूटी लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।
Fake crime branch officer looted Lakhs
राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सहसपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव का है, यहां देर रात करीब डेढ़ बजे 4 नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर कारोबारी फुरकान के घर में छत के रास्ते घुसे। इस दौरान फुरकान, उनकी पत्नी, भतीजी, भतीजा और दो बेटियां बरामदे में सोए हुए थे। तमंचा दिखाकर ये लोग दो छोटे बच्चों को छोड़कर सभी को एक कमरे के भीतर ले गए। इन बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और फुरकान को नशे का कारोबारी बताकर उसे डराने और धमकाने लगे। कहा गया कि उसकी रोजाना की आमदनी 50 हजार होती है। उसके घर में लाखों के गहने और नगदी की सूचना है। बदमाशों ने गद्दे और सोफे की सीटों को भी फाड़ दिया।
खड़ी स्कूटी में फरार हुए 4 बदमाश
बदमाशों ने पत्नी को छोड़कर सभी के हाथ बांध दिए और दो बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर उसकी पत्नी को तिजोरी वाले कमरे में ले गए और फिर इन्होने 80 हजार नकदी व आभूषण निकाल लिए। उसके बाद ये बदमाश कमरे का दरवाजा बंद करके फुरकान की स्कूटी लेकर फरार हो गए। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि बदमाशों को जरूर घर के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस की अलग-अलग टीमें इस मामले के खुलासे में जुटी हुई हैं। तमाम पहलूओं से मामले की जांच की जा रही है। कोई जानकार या वहाँ काम करने वाला व्यक्ति भी इस वारदात में शामिल है, एसएसपी ने दावा किया है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।