नैनीताल: पर्यटकों के लगातार बढ़ते दबाव और जिले में पुलिसकर्मियों की कमी के कारण, डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। 7 से लेकर 13 जून तक डयूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।
Education Department Put Teachers On Traffic Duty In Nainital
गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की संख्या ने जिले के शिक्षकों की छुट्टी का आनंद छीन लिया है। चुनाव ड्यूटी के बाद शिक्षकों को दी जाने वाली इस जिम्मेदारी से शिक्षक नाखुश नज़र आ रहे हैं। शिक्षक संघ ने इस जिम्मेदारी को लेकर विरोध किया है, क्योंकि अब उन्हें पठन-पाठन के साथ-साथ पर्यटकों को भी नियंत्रित करना होगा। नैनीताल में वीकेंड पर शिक्षा अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर यातायात की निगरानी करेंगे और शिक्षक चौराहों पर खड़े होकर यातायात को नियंत्रित करेंगे। राजकीय शिक्षक संघ इसके आदेश के विरोध में उतर आया है।
शिक्षकों ने किया आदेश का विरोध
शिक्षकों का कहना है कि उनकी पठन-पाठन के अलावा चुनाव, जनगणना, पशुगणना जैसे कई कामों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है। यातायात नियंत्रण में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए राजकीय शिक्षक संघ की जिला इकाई ने विरोध दिखाया है। नैनीताल जिला के राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडेय का कहना है कि पहले ही शिक्षकों को कई अतिरिक्त कार्य दिए गए हैं, जिससे स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है। अब छुट्टियों में यह नई जिम्मेदारी देना कर्मचारियों का शोषण है, शिक्षक संघ इसका विरोध करता है।