चमोली: प्रदेश की इन दो विधानसभाओं में 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव से संबंधित नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया जाएगा।
Badrinath and Mangalore by-election dates announced
लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद अब उत्तराखंड में रिक्त दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के संबंध में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। दरअसल प्रदेश के बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटें खाली हैं जिनपर उपचुनाव होने हैं। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने 17 मार्च 2024 को विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़कर और भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके बाद से बदरीनाथ विधानसभा सीट खाली है। वहीं मंगलौर विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी का 30 अक्टूबर 2023 को नोएडा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था, इसके बाद से यह विधानसभा सीट भी खाली है।
14 जून को होगा नोटिफिकेशन जारी
उत्तराखंड की दो रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 10 जून को अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार 14 जून को चुनाव से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून रखी गई है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 24 जून को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून है। दोनों विधानसभा सीटों पर मतदान 10 जुलाई को होगा और 13 जुलाई को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।