उत्तराखंड देहरादूनMTech student missing from Pantnagar University

Uttarakhand: पंतनगर यूनिवर्सिटी का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से शुक्रवार को गायब हो गए छात्र की खोज जारी है। पुलिस की अलग-अलग टीमें उन्हें ढूँढने में लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

MTech Student Missing: MTech student missing from Pantnagar University
Image: MTech student missing from Pantnagar University (Source: Social Media)

देहरादून: जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि परिसर के शिवालिक भवन छात्रावास से शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए एमटेक के छात्र अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।

MTech student missing from Pantnagar University

मिली जानकारी के मुताबिक त्रिवेणीपुरम, झूंसी जिले, प्रयागराज, यूपी का निवासी राघव सिंह परमार जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक कर रहे हैं। राघव सिंह परमार विश्वविद्यालय के शिवालिक भवन छात्रावास के कमरा नंबर-202 में रहते हैं। शुक्रवार को जब उनके हॉस्टल के छात्र भोजन करने कैंटीन पहुँचे तो राघव नजर नहीं आया। उसके दोस्तों ने फोन किया लेकिन उसके नंबर पर कॉल नहीं। जिसके बाद सभी उसके कमरे पर गए लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। उन्होंने उसे खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अंत में छात्रों ने राघव के लापता होने की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी।

तीन दिन बाद भी कोई पता नहीं चला

सूचना मिलने पर कॉलेज के वार्डन सहित अन्य अधिकारियों ने राघव के परिजनों से उसके घर पहुँचने की जानकारी ली लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। विवि परिसर के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। कई बार सर्विलांस से छात्र की लोकेशन पंतनगर रेलवे स्टेशन पर मिली। छात्र के परिजनों ने पंतनगर पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी है। राघव के गायब हुए आज चौथा दिन होने वाला है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस छात्र के मोबाइल की सीडीआर निकलवाकर जांच कर रही है।