उत्तराखंड उधमसिंह नगरHusband Killed His Wife Due To Doubt About Her Character

Uttarakhand: हैवान पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट, शक ने 2 बच्चों के सर से मां का साया छीन लिया

यहाँ एक पति ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या कर दी, बहन ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है।

Husband Killed his Wife: Husband Killed His Wife Due To Doubt About Her Character
Image: Husband Killed His Wife Due To Doubt About Her Character (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: किच्छा में चीनी मिल के निकट एक कॉलोनी में पति ने अपनी बहन के घर पर रखे धारदार हथियार से पत्नी को लहूलुहान कर मार डाला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Husband Killed His Wife Due To Doubt About Her Character

मिली जानकारी के अनुसार घटना यूएसनगर के किच्छा की है जहाँ पर अशोक कुमार पुत्र कन्हई लाल की नौ साल पहले पूनम निवासी महतोष गदरपुर से शादी हुई थी। वह ग्राम आजाद नगर में किराए के मकान में रहकर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था और इनके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने बताया कि वह कुछ वर्षों से अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करने लगा था, जिसे लेकर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। अशोक की बहन धनवती चीनी मिल के निकट बनी एक कॉलोनी में अपने पति तेजपाल व बच्चों के साथ रहती है और धनवती ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें दोनों भैया-भाभी के बीच लड़ाई की खबर मिली तो वो उन्हें अपने घर ले आए।

हंसिये से गले पर वार करके ली जान

बीते शनिवार को धनवती एक घर में झाड़ू पोंछा करने गई थी और जब वो वापस लौटी तो उसने देखा कि अशोक बाहर बैठा था और भाभी अंदर लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी, भाभी को मृत देख उसके होश उड़ गए और वो तुरंत फार्म के मालिक को बताने गई और फिर फार्म के मालिक मौके पर पहुंचकर 112 को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और मौके से हंसिया बरामद की गई जिससे आरोपी ने गर्दन पर वार किया था। मृतक की माँ को सूचना मिलते ही वो रोते बिलखते वहां पहुंचे और बताया कि वह एक महीने से पूनम मायके में थी, चार दिन पहले ही अशोक बच्चों के स्कूल खुलने की बात कहकर ले गया जबकि पूनम जाना नहीं चाहती थी।