देहरादून: चोपड़ा-डुंगरी मोटर मार्ग पर यह हादसा हुआ है यहाँ एक परिवार के 6 सदस्य कार में सवार होकर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर वाहन खाई में जा गिरा जिससे यह बड़ा सड़क हादसा हो गया।
Two People Died in A Road Accident in Rudraprayag
आज सुबह करीब 6 बजे चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर वाहन संख्या UK13A 4341 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने पुलिस और एसडीआरएफ को दुर्घटना की सूचना दी। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल तुरंत चोपड़ा-डुंगरी मोटरमार्ग पर दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई में जाकर देखा कि दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी और अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
मृतकों और घायलों की पहचान
राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने दुर्घटना का शिकार हुए 6 लोगों का रेस्क्यू किया। इस दुर्घटना में कल्पेश्वरी (58) और आरती (24) की मौत हो गई। जीतपाल (50), बुद्धि लाल (70), देवेश्वरी देवी (45), और आरती (27) घायल हो गए। वाहन में सवार सभी लोग डुंगरी गांव के निवासी और एक ही परिवार के हैं।