नैनीताल: दो कारों की भिड़ंत में एमबीबीएस का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कालाढूंगी असप्ताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया।
MBBS Student dies in Road Accident
मिली जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी अवनीश साह (24) सोमवार की शाम अपनी कार में कालाढूंगी से नैनीताल की ओर आ रहे थे। मंगोली के पास पहुंचे ही थे कि एक मोड़ पर उनकी कार की टक्कर दिल्ली के पर्यटक की कार से हो गई। इस दुर्घटना में अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस तथा राहगीरों की मदद से घायल को कार से बाहर निकाला गया। राहगीरों ने घायल अवनीश को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिवक्ता हैं मृतक के पिता
दूसरी कार के चार लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आई है, मृतक अवनीश साह विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अनुपमा साह व जिला कोर्ट में अधिवक्ता अखिल साह के बेटे थे और वे मुजफ्फरनगर से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे, आजकल वे अपने घर पर आए हुए थे। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। कालाढूंगी पुलिस की ओर से शव के पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की की जा रही है।