देहरादून: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है जिससे पूरे देश को उनपर गर्व है।
Manu Bhaker Wins bronze medal in Paris Olympics 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 से पूरे भारत के लिए बेहद ख़ुशी खबर सामने आई है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का खाता खोला है। पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य प्रमुख हस्तियों ने मनु को बधाई दी है। मनु की सफलता पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है और उत्तराखंड में भी उनके सम्मान में खुशियां मनाई जा रही हैं क्योंकि उनकी ओलंपिक यात्रा में उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेकिन यह सफलता इतनी सरल नहीं थी, 22 साल की निशानेबाज मनु भाकर के लिए भी ओलंपिक पदक जीतना वर्षों की मेहनत और पसीने का परिणाम था।