उत्तराखंड देहरादूनProperty Dealer Cheated A Soldier of Rs 24 Lakh in A Deal To Sell A Plot

देहरादून: प्रॉपर्टी डीलर ने प्लॉट बेचने की डील पर फौजी से 24 लाख रूपये हड़पे

राजधानी देहरादून में लगातार जमीन को लेकर फर्जीवाड़े सामने आते हैं, एक और नया धोखाधड़ी का मामला आया है जिसमें एक सैनिक ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

property fraud in dehradun: Property Dealer Cheated A Soldier of Rs 24 Lakh in A Deal To Sell A Plot
Image: Property Dealer Cheated A Soldier of Rs 24 Lakh in A Deal To Sell A Plot (Source: Social Media)

देहरादून: एक प्रॉपर्टी डीलर ने जनपद रुद्रप्रयाग के एक फौजी से देहरादून में जमीन की बिक्री के नाम पर 24 लाख रुपये ठग लिए। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Property Dealer Cheated A Soldier of Rs 24 Lakh in A Deal To Sell A Plot

फौजी विजय सिंह ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक प्रॉपर्टी डीलर ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। शिकायत के अनुसार मार्च 2023 में प्रदीप सकलानी ने उन्हें एक जमीन बेचने का प्रस्ताव दिया। विक्रेता ने बताया कि नेहरूग्राम में स्थित जमीन चालीस लाख रुपये में उपलब्ध है, जिसके लिए विजय सिंह ने तीस लाख रुपये का भुगतान कर दिया और बाकी दस लाख रुपये लोन पर लेने की बात की।

जमीन के दस्तावेज पाए गए गलत

आरोप है कि प्रदीप सकलानी ने रजिस्ट्री की प्रक्रिया में बार-बार देरी की और लास्ट में जमीन के दस्तावेज़ गलत पाए गए। इसके बाद,आरोपी ने दूसरी जमीनों की रजिस्ट्री का झांसा दिया। विजय सिंह ने रकम वापस मांगी लेकिन आरोपी ने केवल छह लाख रुपये लौटाए और बाकी 24 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।