उत्तराखंड हल्द्वानीMoneylender Takes rs17 Lakh from Ex-Soldier Wife Instead

उत्तराखंड: सूदखोर ने 2 लाख के बदले हड़पे 17 लाख, पूर्व फौजी की पत्नी से घर भी लूट लिया

यहाँ एक सूदखोर ने ब्याज के रूप में मूल राशि से 9 से 10 गुना अधिक वसूला और भुगतान न करने पर मकान भी हड़प लिया।

Independence day 2024 Uttarakhand
Usury in Uttarakhand: Moneylender Takes rs17 Lakh from Ex-Soldier Wife Instead
Image: Moneylender Takes rs17 Lakh from Ex-Soldier Wife Instead (Source: Social Media)

हल्द्वानी: पूर्व फौजी की पत्नी ने सूदखोर पर 2 लाख रुपये के कर्ज के बदले 17 लाख रुपये वसूलने और मकान हड़पने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Moneylender Takes ₹17 Lakh from Ex-Soldier's Wife Instead of ₹2 Lakh

पूर्व सैनिक की पत्नी ने मुखानी थाना क्षेत्र में एक सूदखोर के खिलाफ आरोप लगाया है कि उसने 2 लाख रुपए के बदले ब्याज सहित 17 लाख रुपए और मकान हड़प लिया। महिला ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि उसने अपने पति को बताये बिना 24 अप्रैल 2021 को अपनी बहन को सोने का तोहफा देने के लिए पड़ोसी से 10 प्रतिशत ब्याज पर 2 लाख रुपए उधार लिए थे।

सूदखोर ने मकान हड़पकर किया पत्नी के नाम

उन्होंने आगे बताया कि उनके पति मुंबई में काम करते हैं और वे घर के खर्च के लिए पैसे भेजते थे। सूदखोर पर आरोप है कि उसने 2 लाख रुपए के बदले ब्याज के नाम पर उससे धीरे-धीरे 17 लाख रुपए ले लिए। महिला ने नकद और ऑनलाइन माध्यम से यह रकम चुका दी, लेकिन सूदखोर ने उसके ऊपर और बकाया निकालना शुरू कर दिया और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। सूदखोर ने उनके मकान के फर्जी दस्तावेज बनवाकर एलआईसी से 18 लाख का लोन भी ले लिया और मकान की रजिस्ट्री अपनी पत्नी के नाम पर करवा ली। महिला ने इस मामले की जांच और कार्रवाई के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।