उत्तराखंड उत्तरकाशीUttarakhand Sinla Pass and Sarutal Bugyal Declared Trek of The Year उत्तराखंड के ट्रैक ऑफ द ईयर: सिनला पास और खूबसूरत सरूताल बुग्याल, 2 सितंबर से पर्यटन शुरू पर्यटन विभाग ने चीन सीमा से लगी दो महत्वपूर्ण घाटियों को जोड़ने वाले सिनला पास और उत्तरकाशी के सरूताल बुग्याल को इस साल के सबसे प्रमुख ट्रेक घोषित किया है। राज्य समीक्षा डेस्क Aug 6 2024 6:12PM Aug 6 2024 6:12PM 911 पर्यटनट्रैकिंगSinla Pass and Sarutal Bugyal Image: Uttarakhand Sinla Pass and Sarutal Bugyal Declared Trek of The Year (Source: Social Media) उत्तरकाशी: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और पर्यटन विभाग सितंबर में ट्रेक ऑफ द ईयर 2024 का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे। पर्यटन विभाग 2 सितंबर से 30 नवंबर तक इस क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन गतिविधियों का आयोजन करेगा।Uttarakhand Sinla Pass and Sarutal Bugyal Declared Trek of The Yearधारचूला तहसील के अंतर्गत व्यास और दारमा घाटियों को करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सिनला पास जोड़ता है। इस बर्फीले क्षेत्र में पार्वती कुंड, गौरी कुंड, आदि कैलास, ऊं पर्वत और पंचाचूली बेस कैंप जैसे खूबसूरत स्थल हैं। पिथौरागढ़ में स्थित ये दोनों घाटियां अपने ग्लेशियरों और बुग्यालों के लिए प्रसिद्ध हैं। यह 37 किलोमीटर लंबा ट्रेक दारमा घाटी के बिदांग गांव से शुरू होता है और कठिन चढ़ाई के बाद 5600 मीटर की ऊंचाई पार कर व्यास वैली में स्थित प्रसिद्ध आदि कैलाश पर्वत तक पहुंचता है। इस ट्रेक के दौरान दिखने वाले नजारे बेहद अद्भुत हैं, इसलिए इसे ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। एवरेस्ट विजेता शीतल राज सहित कई अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही वर्ष भर बर्फ से ढके रहने वाले इस दर्रे को पार कर चुके हैं। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि सिनला पास में ट्रेकिंग के लिए देशभर से ट्रेकिंग दलों को आमंत्रित किया गया है। यहां आने वाले ट्रेकर्स पक्षियों के अनूठे संसार का भी आनंद ले सकेंगे। ट्रेकिंग आयोजित करने वाले टूर ऑपरेटरों को 2000 रुपये प्रति ट्रेकर की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।उत्तरकाशी का सरूताल बुग्याल भी ट्रेक ऑफ द ईयर घोषितजनपद उत्तरकाशी में स्थित सरूताल बुग्याल एक ख़ूबसूरत उच्च हिमालीय घास का मैदान है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक स्वर्ग जैसा है। यहां पहुंचने के लिए आपको घने जंगलों और चुनौतीपूर्ण पहाड़ी रास्तों से गुजरना पड़ता है, लेकिन एक बार पहुंचने पर हिमालय की शानदार चोटियों का नज़ारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। यह गोविंद वन्यजीव विहार में 3,900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां बुग्यालों के बीच सरूताल झील है, जो चारों ओर से चोटियों से घिरी हुई है। सरूताल से स्वर्गारोहिणी, बंदरपूंछ, काली चोटी और अन्य बर्फीली पर्वत श्रृंखलाओं का शानदार दृश्य देखा जा सकता है। इससे पहले भी उत्तरकाशी जिले में चाईंशील बुग्याल, हरकीदून, दयारा बुग्याल और देवक्यारा को ट्रेक ऑफ द ईयर घोषित किया जा चुका है। Sinla Pass and Sarutal Bugyal ट्रैक ऑफ द ईयर Uttarakashi News Uttarakhand Trek of The Year uttarakhand uttarakhand-news latest news from uttarakhand अपराध 16 Sep 2024 Uttarakhand News: देहरादून में SDM, पटवारी और राजस्व कर्मियों ने ही बेच डाली सरकारी जमीन.. मुकदमा दर्ज मंदिर और आस्था 16 Sep 2024 उत्तराखंड के इस मंदिर में पूरी होती है संतान प्राप्ति की इच्छा, दूर-दूर से चले आते हैं लोग प्रेरक कहानियां 16 Sep 2024 Uttarakhand News: किसान की बेटी ने पास की UKPSC परीक्षा, बनी असिस्टेंट प्रोफेसर स्पोर्ट्स 16 Sep 2024 UPL 2024: पहले मैच में सौरभ रावत के धुंआधार 97 रन, 11 चौके और 4 छक्के.. देहरादून में क्रिकेट का रोमांच शुरू समाज 16 Sep 2024 Uttarakhand News: CM धामी की जन्मदिन पर जनता को सौगात, 100 यूनिट बिजली पर 50% सब्सिडी अपराध 16 Sep 2024 Uttarakhand News: साइबर ठगों के झांसे में आया सेना का जवान, PNB अधिकारी बताकर खाते से उड़ाए 14 लाख रुपए समाचार अपडेट: होम पेज उत्तराखंड समाचार कोरोना वायरस अपडेट मौसम समाचार उत्तराखंड में बर्फबारी वायरल विडियो क्राइम न्यूज परिवहन समाचार चुनाव अपडेट: उत्तराखंड चुनाव अपडेट उत्तराखंड की राजनीति स्टूडेंट कार्नर: रोजगार UKSSSC शिक्षा समाचार और भी... वन्यजीव सामाजिक सरोकार दुर्घटना समाचार खेल समाचार मनोरंजन
अपराध 16 Sep 2024 Uttarakhand News: देहरादून में SDM, पटवारी और राजस्व कर्मियों ने ही बेच डाली सरकारी जमीन.. मुकदमा दर्ज
मंदिर और आस्था 16 Sep 2024 उत्तराखंड के इस मंदिर में पूरी होती है संतान प्राप्ति की इच्छा, दूर-दूर से चले आते हैं लोग
प्रेरक कहानियां 16 Sep 2024 Uttarakhand News: किसान की बेटी ने पास की UKPSC परीक्षा, बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
स्पोर्ट्स 16 Sep 2024 UPL 2024: पहले मैच में सौरभ रावत के धुंआधार 97 रन, 11 चौके और 4 छक्के.. देहरादून में क्रिकेट का रोमांच शुरू
समाज 16 Sep 2024 Uttarakhand News: CM धामी की जन्मदिन पर जनता को सौगात, 100 यूनिट बिजली पर 50% सब्सिडी
अपराध 16 Sep 2024 Uttarakhand News: साइबर ठगों के झांसे में आया सेना का जवान, PNB अधिकारी बताकर खाते से उड़ाए 14 लाख रुपए