देहरादून: मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के एक जिले में ऑरेंज अलर्ट और चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आने वाले दिनों में प्रदेशभर के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
Uttarakhand Weather Forecast 07 August 2024
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है और कई स्थानों पर रुक-रुक कर भारी बारिश भी हो रही है। कई जिले इस तेज बारिश से प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। केदारघाटी से अब तक लगभग 12 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। केदारनाथ धाम का मार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध है। प्रशासन की टीमें सड़कों से मलबा हटाने का काम कर रही हैं।
आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान
आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेशभर में अधिकतर इलाकों में तेज बारिश हो सकती है, जिससे पर्वतीय जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा है। इसलिए सभी से सावधान रहने की अपील की गई है।
बीते दिन के तापमान की स्थिति
मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।