उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Sports University Gets Approval From Cabinet

अब उत्तराखंड के पास होगी अपनी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, कैबिनेट से मिली ऐतिहासिक मंजूरी

आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें एक उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2024 को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

Uttarakhand Sports University: Uttarakhand Sports University Gets Approval From Cabinet
Image: Uttarakhand Sports University Gets Approval From Cabinet (Source: Social Media)

देहरादून: कैबिनेट बैठक में स्वीकृत हुए इस महत्वपूर्ण फैसले पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह निर्णय राज्य में खेलों को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगा।

Uttarakhand Sports University Gets Approval From Cabinet

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल होगा जहां अपनी स्वयं की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगी। उन्होंने उल्लेख किया कि इस विश्वविद्यालय से प्रतिभा से भरे हमारे युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे और राज्य खेल जगत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा, जिससे राज्य और देश को कई होनहार और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलेंगे।

विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं होंगी स्थापित

राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संबंध में रेखा आर्य ने कहा कि विभाग एक ठोस रणनीति के साथ काम कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं स्थापित करने के लिए उनकी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर रेखा आर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और उनकी सरकार के सहयोग और समर्थन को खेलों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।