उत्तराखंड चम्पावतChampawat DM WhatsApp Account Hacked

चम्पावत: DM नवनीत पांडेय का Whatsapp अकाउंट हैक, लोगों से लाखों की मांग कर रहा है हैकर

एक बार फिर से डीएम नवनीत पांडेय का व्ह्टसएप अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Whatsapp Account Hacked: Champawat DM WhatsApp Account Hacked
Image: Champawat DM WhatsApp Account Hacked (Source: Social Media)

चम्पावत: डीएम नवनीत पांडेय के व्ह्टसएप अकाउंट को किसी अज्ञात ने हैक कर लिया है और वह लोगों से लाखों की मांग कर रहा है।

Champawat DM Whatsapp Account Hacked

दूसरी बार चम्पावत के जिलाधिकारी का व्ह्टसएप अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है इससे पहले मई के महीने में भी कुछ इसी प्रकार की घटना उनके साथ घटी थी। मंगलवार को डीएम चम्पावत का व्हाट्सएप अकाउंट अज्ञात हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया। हैकर्स ने डीएम की तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों से पैसे की मांग की। जब डीएम के एक परिचित को इसी प्रकार की मांग की गई तो उन्होंने तुरंत डीएम नवनीत पांडेय को सूचित किया। इसके बाद डीएम ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई और लोगों को हैकरों के झांसे में न आने की सलाह दी।

व्हाट्सएप को हैकर्स से ऐसे रखें सुरक्षित

साइबर सेल प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। व्हाट्सएप अकाउंट हैकिंग की घटना के मद्देनज़र सभी को सलाह दी जाती है कि वे अपनी सुरक्षा सेटिंग्स को नियमित रूप से अपडेट करें। इसके अलावा किसी भी संदिग्ध संदेश या लिंक पर तुरंत प्रतिक्रिया न दें और अपनी जानकारी साझा करने से पहले पुष्टि करें।