उत्तराखंड उत्तरकाशीBJP Leader Prakash Kumar Climbs Mobile Tower to Protest

Uttarakhand News: 19 सूत्रीय मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े BJP के जिला महामंत्री, 12 घंटों बाद उतरे

उत्तराखंड में बीते दिन 15 अगस्त को पुरोला में BJP के अनुसूचित जाति के जिला महामंत्री प्रकाश कुमार ने अपनी 19 सूत्रीय मांगों के समर्थन में अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।

Independence day 2024 Uttarakhand
BJP Leader Prakash Kumar: BJP Leader Prakash Kumar Climbs Mobile Tower to Protest
Image: BJP Leader Prakash Kumar Climbs Mobile Tower to Protest (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के क्षेत्रीय बीजेपी नेता प्रकाश कुमार ने 15 अगस्त को लगभग 300 फीट के मोबाइल टावर पर चढ़कर शासन-प्रशासन पर समस्याओं का समाधान न करने का आरोप लगाया। 12 घंटों तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलने के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया और फिर वे नीचे उतरे।

BJP Leader Prakash Kumar Climbs Mobile Tower to Protest

बृहस्पतिवार को पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा के अनुसूचित जाति के जिला महामंत्री प्रकाश कुमार ने अपनी 19 सूत्रीय मांगों के समर्थन में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर समस्याओं का समाधान न करने का आरोप लगाते हुए एक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी वहां मौजूद रहे। प्रकाश कुमार ने टावर से उतरने के लिए विधायक के आश्वासन की मांग की, लेकिन प्रशासन का विधायक से संपर्क नहीं हो पाया।

  • 15 अगस्त को 12 घंटे तक चला हाइवोल्टेज ड्रामा

    BJP Leader Prakash Kumar Protested By Climbing The Mobile Tower
    1/ 1

    दोपहर बाद लोनिवि और पीएमजीएसवाई से संबंधित उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। साथ ही टावर पर चढ़ने के मामले में पुलिस प्रशासन से कोई मुकदमा दर्ज न करने का आश्वासन भी दिया गया। लगभग 12 घंटे के इस विरोध प्रदर्शन के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने प्रकाश कुमार को सुरक्षित रूप से टावर से उतार लिया। प्रकाश कुमार ने बताया कि उपजिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और सिंचाई नहर की स्थिति सुधारने जैसी कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर उन्होंने यह कदम उठाया था।