उत्तराखंड हरिद्वारSon Killed Mother For Drugs

Uttarakhand News: जिसने जन्म दिया, पाल-पोसकर बड़ा किया.. उसी मां की स्मैक के लिए बेटे ने ले ली जान

उत्तराखंड में कलयुगी बेटा नशे के लिए हैवान बन बैठा। जिस मां ने जन्म देकर पाल-पोसकर बड़ा किया, वही बेटा उसकी जान का दुश्मन बन गया। यह घटना समाज को झकझोर कर देने वाली है।

Crime in Haridwar: Son Killed Mother For Drugs
Image: Son Killed Mother For Drugs (Source: Social Media)

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में नशे के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने अपनी मां की सिर पर हमला कर हत्या कर दी और शव को बाथरूम में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Son Killed Mother For Drugs

घटना ग्राम धनपुरा की है जहां 20 वर्षीय सावन कुमार ने अपनी मां 50 वर्षीय कमलेश पर फावड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी। पड़ोसियों ने युवक को खून से सना देखा और उसके घर पहुंचकर मां को बाथरूम में खून से लथपथ पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार फेरूपुर चौकी प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्मैक के लिए पैसे न देने पर कर दी माँ की हत्या

जांच में सामने आया कि आरोपी सावन स्मैक का आदी था। मंगलवार सुबह जब उसका भाई और पिता काम पर चले गए, तो उसने अपनी मां से स्मैक के लिए पैसे मांगे। पैसे न मिलने पर उसने गुस्से में आकर मारपीट शुरू कर दी और फिर फावड़े से मां के सिर पर कई बार वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को बाथरूम में खींचकर अंदर डाल दिया और फरार हो गया। सीओ लक्सर ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।