टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में देवभूमि का नाम रौशन कर रही हैं। चाहे पढ़ाई हो, एथलेटिक्स हो, स्वरोजगार हो या नौकरी.. हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटियों का हुनर पूरी दुनिया देख रही है। भारतवर्ष का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट फिर कैसे अछूता रह सकता है, क्रिकेट में भी स्नेह राणा, एकता बिष्ट जैसी कई महिला खिलाड़ी पहाड़ से निकल कर दुनिया में नाम कमा रही हैं।
Pahadi Girl Raghvi hits sixes like Rohit Sharma
उत्तराखंड की एक और बेटी का नाम इस समय बड़े-बड़े क्रिकेटरों की जुबान पर है। राघवी बिष्ट... जी हां, वर्ष 2022 के महिला अंडर-19 एकदिवसीय टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगा कीर्तिमान बना चुकी इस बेटी ने अभी-अभी ऑस्ट्रेलिया में हुई तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में शानदार प्रदर्शन किया है। इस पूरी श्रंखला में राघवी ने हर मैच में भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहवासी राघवी बिष्ट की शानदार बैटिंग की मदद से इंडिया A टीम ने तीसरे मैच में पहले दो मैच हारने के बाद भी 171 रन से बड़ी जीत दर्ज की।