हरिद्वार: सोशल मीडिया पर पॉजिटिव पोस्ट के बदले एक हरियाणा के ब्लॉगर ने हरिद्वार के रेस्टोरेंट संचालक से एक लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर रेस्टोरेंट के खिलाफ नेगेटिव पोस्ट कर दी। पीड़ित ने अब ब्लॉगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Food Blogger Demanded ₹1 Lakh To Praise The Restaurant
हरिद्वार के बहादराबाद हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट के संचालक शैलेश मोदी ने हाल ही में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शैलेश मोदी ने बताया कि 19 अगस्त को हरियाणा के गोहाना से आए एक युवक ने रेस्टोरेंट में भोजन किया और खुद को सोशल मीडिया पर फूड ब्लॉगर बताया। युवक ने शैलेश से रेस्टोरेंट की तारीफ के बदले एक लाख रुपये की मांग की।
पैसे न देने पर डाल दी नेगटिव पोस्ट
जब शैलेश ने पैसे देने से इंकार कर दिया, तो युवक ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो वह सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट के खिलाफ नेगेटिव पोस्ट डाल देगा। इसके बाद युवक ने सच में रेस्टोरेंट के बारे में नकारात्मक प्रचार करते हुए पोस्ट डाली। शैलेश मोदी का कहना है कि फूड ब्लॉगर ने ब्लैकमेल करके धन की मांग की और न देने पर झूठे आरोप लगाए।