उत्तराखंड देहरादूनUKSSSC Recruitment Proposal to 5000 Group C posts Returned

Uttarakhand News: UKSSSC ने लौटाए समूह-ग के 5000 पदों के प्रस्ताव, इस कारण लटकी भर्ती प्रक्रिया

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक निराश करने वाली खबर आई है।

Independence day 2024 Uttarakhand
UKSSSC Group C posts Returned: UKSSSC Recruitment Proposal to 5000 Group C posts Returned
Image: UKSSSC Recruitment Proposal to 5000 Group C posts Returned (Source: Social Media)

देहरादून: UKSSSC द्वारा विभागों को प्रस्ताव वापस किए जाने की मुख्य वजह यह है कि आंदोलनकारियों के आरक्षण को लेकर निर्धारण पुन: समीक्षा की आवश्यकता है। कई विभागों के प्रस्ताव में आवश्यक सुधार किए जाने की जरूरत है और इन्हें ठीक करने के बाद आयोग नई विज्ञप्तियां निकलेगा।

UKSSSC Recruitment Proposal to 5000 Group-C posts Returned

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने समूह-ग के 5000 रिक्त पदों की भर्ती के प्रस्ताव विभिन्न विभागों को वापस कर दिए हैं। आयोग ने इन प्रस्तावों में आवश्यक सुधार करने की दिशा में निर्देश दिए हैं। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के अनुसार विभिन्न विभागों से प्राप्त इन प्रस्तावों को लौटाने का मुख्य कारण यह है कि आरक्षण के निर्धारण की पुनरावृत्ति की आवश्यकता है। कई प्रस्तावों में कमियां पाई गई हैं जिन्हें सुधारने के बाद ही आयोग नई विज्ञप्तियां जारी करेगा।

निम्नलिखित प्रमुख भर्तियों के प्रस्ताव लौटाए गए हैं:

पुलिस कांस्टेबल: 2000 पद|
वन आरक्षी: 600 पद
वन दरोगा: 84 पद
नलकूप चालक: 201 पद
सींचपाल: 226 पद
मेट, सिंचाई विभाग: 268 पद
स्पेशल टाइगर गार्ड: 81 पद
हवलदार प्रशिक्षक: 24 पद
इन प्रस्तावों में आवश्यक संशोधन के बाद ही नई विज्ञप्तियां जारी की जाएंगी।