उत्तराखंड देहरादूनAffidavit mandatory to make a complaint in Govt Department

Uttarakhand News: सरकारी विभागों में अब ऐसे होगी शिकायत दर्ज, जान लीजिए नए नियम

मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार ऐसी शिकायतें भी पहुंच रही हैं, जिनमें गलत पते और नंबर दिए गए होते हैं।

Independence day 2024 Uttarakhand
Complaint in Govt Department: Affidavit mandatory to make a complaint in Govt Department
Image: Affidavit mandatory to make a complaint in Govt Department (Source: Social Media)

देहरादून: इस तरह की फर्जी शिकायतों को रोकने के लिए अब शिकायत दर्ज कराने के साथ शपथपत्र देना अनिवार्य कर दिया गया है।

Affidavit mandatory to make a complaint in Govt Department

उत्तराखंड के सरकारी विभागों में झूठी शिकायतों की समस्या को देखते हुए अब शिकायत दर्ज कराने के लिए शपथ पत्र देना अनिवार्य कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि कई लोग आपसी रंजिश या दूसरों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छद्म नाम से शिकायतें दर्ज कराते हैं। इससे न केवल सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का समय बर्बाद होता है, बल्कि विभागों में शिकायतों का अंबार लग जाता है, जिसमें से बहुत सी शिकायतें गलत साबित होती हैं।

गलत पते और फोन नंबर के साथ दर्ज हो रही शिकायत

यहां तक कि सीएम पोर्टल पर भी कई शिकायतें ऐसी मिलीं, जिनमें गलत पते और फोन नंबर दिए गए थे। इस समस्या को हल करने के लिए अब सभी शिकायतों के साथ शपथ पत्र देना जरूरी कर दिया गया है। इससे सुनिश्चित होगा कि केवल सही और वास्तविक शिकायतें ही दर्ज की जाएं, ताकि उन पर उचित कार्रवाई हो सके और फालतू शिकायतों से बचा जा सके।