उत्तराखंड पिथौरागढ़Two Brothers From Pithoragarh Village Crack UKPSC

Uttarakhand News: पहाड़ के दो सगे भाइयों ने उत्तीर्ण की PCS परीक्षा, दोनों बने अफसर

दो भाईयों ने उत्तराखंड लोक सेवा की अपर पीसीएस परीक्षा को सफलता के साथ पास किया है। दोनों भाइयों के अधिकारी बनने पर पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।

Two Brothers Passed PCS Exam: Two Brothers From Pithoragarh Village Crack UKPSC
Image: Two Brothers From Pithoragarh Village Crack UKPSC (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: बड़े भाई सुनील कार्की का चयन उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है, जबकि छोटे भाई धीरज कार्की का चयन जिला सूचना अधिकारी के पद पर हुआ है।

Two Brothers From Pithoragarh Village Crack UPSC

बेरीनाग ब्लॉक के चौसाला गांव के पूर्व सैनिक भगत सिंह के दो बेटे सुनील और धीरज ने उत्तराखंड लोक सेवा की अपर पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बड़े भाई सुनील का चयन उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है, जबकि छोटे भाई धीरज का चयन जिला सूचना अधिकारी के पद पर हुआ है। सुनील वर्तमान में आकाशवाणी देहरादून में प्रसार अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
दोनों भाइयों की प्रारंभिक शिक्षा थल शिशु मंदिर और विवेकानंद पिथौरागढ़ से प्राप्त करने के बाद उच्च शिक्षा देहरादून से पूरी की गई है। इस सफलता से उनकी मां अनीता कार्की और हाल ही में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए पिता भगत सिंह कार्की बेहद खुश हैं।