पिथौरागढ़: बड़े भाई सुनील कार्की का चयन उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है, जबकि छोटे भाई धीरज कार्की का चयन जिला सूचना अधिकारी के पद पर हुआ है।
Two Brothers From Pithoragarh Village Crack UPSC
बेरीनाग ब्लॉक के चौसाला गांव के पूर्व सैनिक भगत सिंह के दो बेटे सुनील और धीरज ने उत्तराखंड लोक सेवा की अपर पीसीएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बड़े भाई सुनील का चयन उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है, जबकि छोटे भाई धीरज का चयन जिला सूचना अधिकारी के पद पर हुआ है। सुनील वर्तमान में आकाशवाणी देहरादून में प्रसार अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
दोनों भाइयों की प्रारंभिक शिक्षा थल शिशु मंदिर और विवेकानंद पिथौरागढ़ से प्राप्त करने के बाद उच्च शिक्षा देहरादून से पूरी की गई है। इस सफलता से उनकी मां अनीता कार्की और हाल ही में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए पिता भगत सिंह कार्की बेहद खुश हैं।