उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Forecast 06 September 2024

Uttarakhand Weather Update: आज इन 5 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम के ताजा हाल

मानसूनी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश के कारण सुबह और शाम को हल्की ठंडक महसूस होने लगी है।

Uttarakhand Weather Forecast: Uttarakhand Weather Forecast 06 September 2024
Image: Uttarakhand Weather Forecast 06 September 2024 (Source: Social Media)

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखंड के अधिकतर पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Uttarakhand Weather Forecast 06 September 2024

मौसम अब उत्तराखंड में धीरे-धीरे ठंडक का अहसास करवा रहा है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे सुबह और शाम को ठंडक महसूस हो रही है। इस बार सितंबर में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अधिकांश पर्वतीय जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण प्रदेश की सड़कों की हालत गंभीर हो गई है। कई हाईवे बंद हैं, और भूस्खलन ने कई स्थानों पर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उधर उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत के बफर जोन में रहने वाले परिवारों को विस्थापित करने के लिए सरकार योजना बना रही है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड-सोनप्रयाग हाईवे एक माह से बंद है, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाई हो रही है। वाहन नहीं चलने के कारण तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली और नैनीताल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि बागेश्वर में तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट है। रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और टिहरी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने 10 सितंबर तक प्रदेश भर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है। पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते भूस्खलन घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। कहीं पहाड़ से चट्टान टूटकर गिर रही है तो कहीं मलबा आ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।