उत्तराखंड रुद्रप्रयागBJP Spokesperson Gaurav Bhatia and Arvind Menon Reached Kedarnath

Uttarakhand: उपचुनाव से पहले BJP के बड़े पदाधिकारी पंहुचे केदारनाथ, बदरीधाम के भी किए दर्शन

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और तमिलनाडु प्रभारी उत्तराखंड के दौरे पर हैं। आज उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए।

Badri Kedarnath Dham: BJP Spokesperson Gaurav Bhatia and Arvind Menon Reached Kedarnath
Image: BJP Spokesperson Gaurav Bhatia and Arvind Menon Reached Kedarnath (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और राष्ट्रीय महासचिव तथा तमिलनाडु राज्य प्रभारी अरविंद मेनन भगवान बदरी विशाल और केदारनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं।

BJP Spokesperson Gaurav Bhatia and Arvind Menon Reached Kedarnath

राष्ट्रीय स्तर के भाजपा पदाधिकारी पहले केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उनका स्वागत हैलीपेड पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और तीर्थ पुरोहितों ने किया। हेलीपैड से सीधे केदारनाथ मंदिर गए इन नेताओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। पूजा के बाद केदारनाथ मंदिर के प्रभारी यदुवीर पुष्पवान ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति भी मौजूद थे।

बीजेपी नेताओं ने बदरीनाथ धाम में भी किए दर्शन

इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और तमिलनाडु के प्रभारी अरविंद मेनन बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। दर्शन और पूजा के बाद बीकेटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उन्हें भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और वेदपाठी रविंद्र भट्ट भी उपस्थित थे। दर्शन के बाद दोनों पदाधिकारी दोपहर को देहरादून के लिए रवाना हो गए।