उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Forecast 14 September 2024

Uttarakhand Weather: आज भी नहीं मिलेगी राहत, इन 6 जिलों में होगी झमाझम बारिश

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर जारी है, जिससे लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

Uttarakhand Weather Forecast: Uttarakhand Weather Forecast 14 September 2024
Image: Uttarakhand Weather Forecast 14 September 2024 (Source: Social Media)

देहरादून: मौसम विभाग ने आज 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज- चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में भी बारिश के कुछ दौर हो सकते हैं।

Uttarakhand Weather Forecast 14 September 2024

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश ने पूरे राज्य का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक भारी तबाही देखने को मिल रही है। इस भीषण बारिश ने सड़कों और परिवहन व्यवस्था को भी गंभीर रूप से बाधित कर दिया है। बारिश के कारण राज्य भर में 324 मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। कई इलाकों में भूस्खलन और नदियों का जलस्तर बढ़ने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। प्रशासन मार्गों को पुनः खोलने और राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन सिस्टम के चलते उत्तराखंड के मौसम में अचानक बदलाव देखा गया है। इसी प्रणाली के प्रभाव से राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और जनजीवन प्रभावित हुआ है। आज अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के तीव्र दौर की चेतावनी दी गई है। वहीं देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।