देहरादून: सहसपुर क्षेत्र में चोरों ने आईटीबीपी के इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह के बंद घर में घुसकर चोरी की। चोरों ने ताले तोड़कर घर से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चुरा ली।
Thieves Steal Jewelry And Cash From ITBP Inspector House
सहसपुर क्षेत्र के सभावाला में चोरों ने आईटीबीपी इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह के बंद घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुरा ली। इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी के तार काटकर डीवीआर और वाईफाई भी उड़ा लिया। ज्ञान सिंह वर्तमान में लुधियाना में तैनात हैं, उन्होंने तहरीर में बताया कि 14 सितंबर को रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने अपने घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए और पाया कि वे डिसकनेक्ट हैं।
अगले दिन वाईफाई लाइन भी चेक की गई जो ठीक थी। 16 सितंबर को जब उन्होंने अपने भतीजे से घर का गेट और ताले चेक करवाए, तो दरवाजे के ताले टूटे हुए पाए गए। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।