उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालGirl Elected Student Union President at BGR Campus After 24 Years

गढ़वाल विश्वद्यालय में 24 साल बाद छात्रा बनी अध्यक्ष, पौड़ी में अभिरुचि नौटियाल ने रचा इतिहास

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम में 24 साल बाद परिसर को दूसरी बार एक छात्रा छात्रसंघ अध्यक्ष मिली है।

Abhiruchi became student union presid: Girl Elected Student Union President at BGR Campus After 24 Years
Image: Girl Elected Student Union President at BGR Campus After 24 Years (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय के सभी तीन परिसरों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए हैं। विवि के बिरला कैंपस में एबीवीपी के जसवंत सिंह ने अध्यक्ष पद जीता, जबकि बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रा अभिरुचि ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की।

Girl Elected Student Union President at BGR Campus After 24 Years

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला कैंपस में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जसवंत सिंह ने जय हो छात्र संगठन के वीरेंद्र सिंह को हराया। उपाध्यक्ष पद पर छात्रम् छात्र संगठन के अमन काला, सह-सचिव पद पर समरजीत तेवतिया और छात्रा प्रतिनिधि पद पर प्रियंका ने जीत हासिल की। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के आशीष पंत ने भी सफलता पाई है।

अभिरुचि नौटियाल बनीं बीजीआर परिसर की छात्रसंघ अध्यक्ष

एचएनबी गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव के परिणामों के घोषित होने पर नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों ने जीत का जश्न मनाया और विजय जुलूस निकाला। 24 साल बाद बीजीआर परिसर को छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर पहली बार एक छात्रा ने जीत हासिल की है, जो एबीवीपी की अभिरुचि नौटियाल के खाते में आई। उन्होंने एनएसयूआई के राजकुमार नेगी को 46 वोटों से हराया। अभिरुचि नौटियाल को 275 वोट मिले, जबकि एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजकुमार ने 229 वोट प्राप्त किए।
उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के आलोक नेगी एबीवीपी के प्रेम चंद्र को हराया। सचिव पद पर एनएसयूआई के अमन नेगी ने आर्यन ग्रुप के प्रत्याशी आशीष नेगी को मात दी। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आर्यन ग्रुप के अंकुश थपलियाल ने एबीवीपी के अभिषेक जुगराण को हराकर जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के तुषार पुंडीर और सह-सचिव पद पर एनएसयूआई के संदीप मवालिया ने निर्विरोध जीत हासिल की।